जूडो महाकुंभ लखनऊ में सहारनपुर ने गाड़े झंडे
लखनऊ। उत्तर प्रदेश जूडो एसोसिएशन द्वारा लखनऊ में 21 से 25 अक्टूबर तक आयोजित जूडो महाकुम्भ के जूनियर एवं सीनियर आयुवर्ग में भी सहारनपुर ने कम प्रतिभागी होने के बावजूद 1 स्वर्ण, 3 रजत एवं 1कांस्य पदक हासिल करके आशानुरूप प्रदर्शन किया।
सहारनपुर जिला जूडो एसोसिएशन के संस्थापक सचिव एवं अंतर्राष्ट्रीय रेफ़री दीपक गुप्ता ने बताया की सहारनपुर की और से खेलते हुए शैली धीमान ने ने सीनियर आयुवर्ग के +78 kg में स्वर्ण पदक, आर्यन कुमार, दाक्षी गुप्ता, व यश नामदेव ने रजत पदक तथा संभव जैन ने कांस्य पदक जीतकर सहारनपुर को गौरवान्वित किया।
दीपक गुप्ता ने बताया की जूनियर में 5 एवं सीनियर में केवल एक यानि कुल 6 जुडोकाओ ने प्रतिभाग किया जिसमे से 5 जुडोकाओ ने 1 स्वर्ण, 3 रजत व एक कांस्य पदक अर्जित का अपनी श्रेष्ठता साबित की।
सभी विजेताओं को सहारनपुर जिला जूडो एसोसिएशन के संरक्षक ए0सी0 गुप्ता, अध्यक्ष डॉ एस0के0 शर्मा, उपाध्यक्ष पंकज बंसल, संयोजक संजय गुप्ता, संयुक्त सचिव पंकज मल्होत्रा, संजीव गुप्ता, राजी शर्मा, प्रदीप कुमार, विवेक गर्ग, दानिश असद, माणिक त्यागी, शाहज़ेब खान, विधि जैन, रिदम गुप्ता, लार्ड महावीर की प्रिंसिपल प्रिया जैन, डॉ अनुपम मालिक, विक्रम चावला अशोक अनेजा आदि ने बधाई दी और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।