राष्ट्रीय स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में जीता गोल्ड
सहारनपुर। खारखंड के गिरिडीह में सीबीएसई राष्ट्रीय स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में लॉर्ड महावीरा एकेडमी की छात्रा ज़ारा खान ने गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा जताकर जनपद, अपने गुरुओं एवम माता पिता का नाम रौशन किया है। इसके अलावा लॉर्ड महावीरा की ही अन्य छात्रा आस्था ने सिल्वर मेडल कब्जाया।
स्कूल की टीम मैनेजर एवम स्पार्ट्स टीचर के साथ वापस जनपद लौटी टीम का रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया।
बताते चलें कि ज़ारा खान जनपद के वरिष्ठ पत्रकार नवाजिश खान की होनहार पुत्री है जो पिछले करीब एक माह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में तीन गोल्ड जीत चुकी है जनपद वासी इस कुशल नन्ही खिलाड़ी की अनवरत जीत की कामना करते हैं।