वरिष्ठ सपा नेता ने सत्ताधारियों पर लगाया गड़बड़ी का आरोप
सहारनपुर। समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी फरहाद आलम ने गन्ना समिति चुनाव में सत्ता पक्ष के लोगों पर लोकतंत्र समाप्त करने का आरोप लगाते हुए कहा कि डेली गेट चुनने की प्रक्रिया सौ पर्चे निरस्त किए जाने को लोकतांत्रिक व्यवस्था का गला घोटा जा रहा है।
नकुड विधानसभा की सरसावा सहकारी गन्ना समिति के डेलीगेट पदों पर चुनाव चल रहा है इसके बाद चेयरमैन पद का चुनाव कराया जाएगा। जिस पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता फरहाद आलम ने चुनाव प्रक्रिया की कड़े निंदा करते हुए कहा कि सत्ता पक्ष के लोग लोकतांत्रिक व्यवस्था को ध्वस्त कर लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं जो निष्पक्ष एवं पारदर्शिता चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण रूप से बाधित कर रही है जो हमारे लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है उन्होंने कहा कि चुनाव निष्पक्ष एवं पारदर्शी होना चाहिए ताकि लोकतंत्र कायम रखा जाए और प्रशासनिक अधिकारी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था को निष्पक्ष रूप से अपनाते हुए चुनाव कारण जिससे कि किसी पर भी कोई आरोप न लगे। क्योंकि चुनाव किसी वर्ग विशेष या किसी पार्टी का नहीं होता चुनाव मैं प्रत्येक व्यक्ति को हिस्सेदारी करने का अधिकार होता है परिणाम कुछ भी रहे लेकिन अधिकारी निष्पक्ष होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें जिससे कि सरकार की कार्य शैली पर कोई प्रश्न चिन्ह लगा सके।