अंडर 19 सहारनपुर टीम ने मुजफ्फरनगर और शामली को हराया
सहारनपुर। स्थानीय इस्लामिया इंटर कॉलेज में में आज अंडर-19 बालक वर्ग की मंडल स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न कराई गई जिसमें शामली और मुजफ्फरनगर तथा सहारनपुर तीनों जनपदों की अंडर-19 क्रिकेट टीमों ने प्रतिभाग किया इसके पहले मैच में सहारनपुर ने शामली को हराया और दूसरे मैच में सहारनपुर ने मुजफ्फरनगर को 10 विकेट से पराजित किया मुजफ्फरनगर की अंडर-19 क्रिकेट टीम सहारनपुर के सामने मात्र 13 रन पर आउट हो गई, जो स्कोर सहारनपुर ने बिना किसी विकेट के दो ओवर में बना लिया।
इस प्रतियोगिता में इस्लामिया इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर गुफरान आलम ने रिबन काटकर उद्घाटन किया। साथ में दोनों जनपदों से आए शारीरिक शिक्षक और सहारनपुर की मंडलीय खेल सचिव श्रीमती सोनिया पवार और जिला खेल सचिव प्रवीण चौधरी इस्लामिया इंटर कॉलेज के शारीरिक शिक्षक राव अफजाल अहमद, सुबोध पुंडीर, कृष्ण पाल सिंह, संजीत कुमार, पिंटू शामली से डॉक्टर अमरपाल, फूल कुमार मुजफ्फरनगर से विपिन त्यागी और विनीत मौजूद रहे। अब यहां से चुने गए खिलाड़ी प्रदेश के प्रतियोगिता में भाग लेने आगरा जाएंगे।