सहारनपुर। नकुड़ विधनसभा के गांव साल्हापुर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर दो सगी बहनों को लड्डू चोरी करने के झूठे आरोप में स्कूल से निकाल दिए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए सपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित छात्राओं के अभिभावकों से मिला और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
उल्लेखनीय रहे की गांव साल्हापुर निवासी अभिभावक ने थाने में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि उसकी दो बेटियां गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा सात और आठ में पढ़ती हैं। विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानाध्यापक ने उसकी दोनों बेटियों को लड्डू चोरी करने का आरोप लगाते हुए स्कूल से निकाल दिया और धमकी दी कि टीसी में ऐसा लिख दूंगा कि भविष्य में दोनों बहनें किसी स्कूल में नहीं पढ़ पाएंगी। एक बेटी को प्रधानाध्यापक द्वारा पीटने का भी आरोप लगाया गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर आज सपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल फरहाद आलम गाड़ा एवं फैसल सलमानी के नेतृत्व में गांव पहुंचा और पीड़ित छात्रों के अभिभवकों से मिला और घटना के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि इस संबंध में एक रिपोर्ट सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को दी जाएगी साथ ही शुक्रवार को इस मामले को लेकर जिला अधिकारी से भी भेंट करेंगे। फरहाद आलम गाड़ा एवं फैसल सलमानी ने कहा कि इस प्रकार की घटना शर्मनाक है इससे समाज में गलत संदेश जाता है और बच्चों के भविष्य पर भी फर्क पड़ता है ऐसी घटनाओं का प्रशासन को भी संज्ञान लेना चाहिए था लेकिन प्रशासन इस मामले से पूरी तरह मौन साधे हुए है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर सपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जिलाधिकारी से मिलेगा। साथ मेअली पधान अब्दुल्ला खान अनुज गुज्जर रजब अली मोहसिन अली आदि मौजूद रहे।