ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा के नेतृत्व में जनपद के पत्रकारों ने ली अंगड़ाई
सहारनपुर।
अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला...
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा।।
उक्त पंक्तियों को साकार रूप प्रदान करने की सोच के साथ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने सहारनपुर जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा के नेतृत्व में सहारनपुर विकास प्राधिकरण के भ्रष्ट अफसरों और कर्मचारियों के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है और अपने आंदोलन को मूर्त रुप देते हुए पहले ही दिन जनपद भर के थानों, तहसील और जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन प्रेषित किया।
मामला एक स्थानीय पत्रकार को लेकर था जिसमे सहारनपुर विकास प्राधिकरण के जेई, क्लर्क एवम अन्य स्टाफ ने पत्रकार मोनू कुमार के साथ पहले कार्यालय में मारपीट की और फिर पत्रकार के खिलाफ थाना सदर में झूठा मुकदमा दर्ज कराया। घटना का पता चलते ही जनपद के पत्रकारों में रोष फैल गया और मोनू कुमार की ओर से भी मुकदमा दर्ज कराया गया इसके बावजूद प्राधिकरण के आरोपी लोगों पर कार्यवाही न होने से क्षुब्ध होकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने आंदोलन करने का निर्णय लिया जिसके क्रम में यह पहला ज्ञापन एवं प्रदर्शन का कार्य आज यहां जनपद भर में विभिन्न ब्लॉक, तहसील एवं जिला इकाइयों द्वारा संयुक्त रूप से थानों, तहसील एवं जिला मुख्यालय पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 5 अगस्त 2024 को सुबह 11 बजे एक साथ किया गया।
जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहा कि किसी भी सूरत में पत्रकारों के मान सम्मान के साथ कोई समझौता किसी भी स्तर पर नही किया जाएगा और आज का यह ज्ञापन इसी लड़ाई का आगाज़ है हम लोकतंत्र में लोकतांत्रिक तरीकों से अपनी लड़ाई लड़ना जानते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो आंदोलन को और अधिक विस्तार दिया जायेगा लेकिन जनपद के एक एक पत्रकार का सम्मान बरकरार रखा जाएगा।