ईगल आई के शूटर्स की धूम बरकरार

 

शूटिंग में ईगल आई ने झटके 23 मेडल

सहारनपुर। डॉ कर्णी सिंह इंटरनेशनल शूटिंग रेंज पर 47वीं यू पी स्टेट राइफल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ जहाँ राज्य के 75 जनपदों से लगभग 4000 शूटर्स ने प्रतिभाग किया जिसमे सहारनपुर जनपद से ईगल आई शूटर्स ने 23 मेडल्स सिर्फ एयर राइफल प्रतियोगिता में प्राप्त कर न केवल अकादमी बल्कि जनपद को पुनः गौरान्वित किया।

 जनपद सहारनपुर के ईगल आई अकादमी से अज़ीम ने 50 मीटर फ्री पिस्टल में 545/600 रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक, 10 मीटर एयर पिस्टल में 571/600 रजत पदक एवं वरदान 560/600, तसव्वर 550/600 टीम में रजत पदक, हर्ष सूर्या ने 10 मीटर एयर राइफल सीनियर वर्ग में 627 अंको के साथ रजत पदक और वसुंध पुंडीर 617.8 , तनवीर 617 अंको के साथ टीम वर्ग में स्वर्ण पदक , अंश डबास 625.7 ने युथ वर्ग में स्वर्ण पदक , प्रशंसा अग्रवाल ने 616.5 सब युथ वर्ग में कांस्य पदक एवं अफ़ीफ़ा 611, अंशिका 602.4 ने युथ टीम वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।


इस दौरान यू पी एस आर ए के अध्यक्ष श्याम सिंह यादव और सेकेट्री जी एस सिंह ने सभी शूटर्स को सम्मानित किया।

बताते चलें कि इसके अलावा अकादमी के आरव सैनी ने NR सब युथ और जूनियर वर्ग में 389/400 स्वर्ण पदक और आयुष्मान पांडेय 384/400, अभय राणा 378/400 के साथ सब युथ टीम में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसी के साथ अंश गुप्ता ने जूनियर पैरा वर्ग में स्वर्ण पदक, आयुष्मान पांडेय 384/400 ने जूनियर वर्ग में कांस्य पदक , विरधिका त्यागी 384/400 ने युथ वर्ग में चतुर्थ स्थान , अलीना खान 381/400 ने पंचम स्थान और आकर्ष सिंघल सभी ने प्री नेशनल एवं नार्थ जोन प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर जनपद वासियो अपने माता पिता और गुरुजन सहित सभी को गौरान्वित किया।

अकादमी लौटने पर अध्यक्ष एवं कोच विकास नैन, उपाध्यक्ष विपिन नैन, सचिव श्रीमती






सरला देवी, कोषाध्यक्ष शैफाली चौ.ने सभी का मालार्पण कर स्वागत किया और आने वाली अन्य प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाये दी।