दो दर्जन जुडोकाओ की परीक्षा संपन्न, प्रमाणपत्र वितरित

सहारनपुर। दो दर्जन प्रशिक्षु जुडोकाओं की बेल्ट रैंक की परीक्षा स्थानीय मोरगंज स्थित कायाकल्प प्रशिक्षण संस्थान पर संपन्न हुई जिसमे उत्तीर्ण छात्रों को जिला जूडो एसोसिएशन के संस्थापक सचिव एवं मुख्य प्रशिक्षक दीपक गुप्ता (अंतर्राष्ट्रीय रेफ़री) ने प्रमाणपत्र वितरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वाद प्रदान किया।



 बताते चलें कि मोरगंज स्थित कायाकल्प जूडो अकादमी एवं लार्ड महावीरा अकादमी के जूडोकाओं हेतु सहारनपुर जिला जूडो एसोसिएशन द्वारा बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमे कुल 24 जूडोकाओं ने भाग लेकर  विभिन्न ग्रैड हेतु बेल्ट परीक्षा दी। इस अवसर पर सफल जूडोकाओं को अंतर्राष्ट्रीय रेफ़री दीपक गुप्ता द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गए।

प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले जुडोकाओ में ग्रीन बेल्ट 7th mon हेतु रूहानी वाधवा व मान्या कपूर, 8th mon ग्रीन बेल्ट हेतु आदित्य कौशिक व वंश जैन, 10th mon ऑरेंज बेल्ट हेतु अभय कौशिक, 11th mon ऑरेंज बेल्ट हेतु सार्थक उपाध्याय, उमंग वालिया, आर्यवीर कम्बोज, ध्रुव चौहान ,12th mon ऑरेंज बेल्ट हेतु अभयप्रताप सिंह एवं हम्माद रहमान, व शाश्वत सिंह 13th mon येलो बेल्ट हेतु आरव सैनी, हरमन सरोहा, आरव सरोहा, श्रद्धा मित्तल व पीयूष वर्मा 15th mon येलो बेल्ट हेतु तन्मय सिंघल, अनिरुद्ध सिंघल, उदिश भरद्वाज, राघव सैनी, रूद्र शर्मा शामिल रहे सभी पुरस्कृत जूडोकाओं को संघ पदाधिकारियों एवं प्रशिक्षकों ने बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।