हादसों को रोकने के लिए पुलों की रेलिंग पर लगेंगे तार
सहारनपुर। नगरायुक्त संजय चौहान ने शहर के सभी पुलों पर साइड में लोहे की रॉड लगाकर उस पर तार बांधने के निर्देश दिए है ताकि मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
नगरायुक्त संजय चौहान ने पतंगबाजी के दौरान चायनीज मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं को गंभीरता से लिया है। उन्होंने अधिकारियों को शहर के सभी पुलों के दोनों साइड रेलिंग के किनारे-किनारे करीब सात-सात फुट ऊंची लोहे की रॉड लगाकर उस पर तार बांधने के निर्देश दिए है। नगरायुक्त का कहना है कि चायनीज मांझे से होने वाली दुर्घटनाएं अधिकांशतः पुलों पर ही होती है, चंूकि पुलों की ऊंचाई भवनों की छतों के लगभग बराबर होती है, इसलिए पुलों पर ज्यादा हादसे होने की संभावना रहती है।
नगरायुक्त ने बताया कि पुलों की रेलिंग के ऊपर दोनों ओर तार बांध दिये जाने से मांझा नीचे नहीं गिरेगा और उससे हादसों होने की संभावना नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि मुरादाबाद में भी उन्होंने पुलों पर यह कराया था जिससे वहां ऐसे हादसे नहीं हो सके।