रंगारंग कार्यक्रमों के साथ 10 दिवसीय एनसीसी वार्षिक कैंप का समापन

 

सहारनपुर। देवबंद क्षेत्र के भायला इंटर कॉलेज में  83 यू पी वाहिनी एनसीसी सहारनपुर के कमान अधिकारी कर्नल नविंदर सिंह मान के नेतृत्व में आयोजित हुए इस 10 दिनों के कैंप के समापन रंगारंग कार्यक्रमों के साथ किया गया जिसमें भायला पीजी कॉलेज के अध्यक्ष श्याम कुमार रावत की अध्यक्षता रही इसके अलावा भायला इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजकिशोर सिंह सहित पूरी कमेटी के सदस्य एवं स्टाफ मौजूद थे।



भायला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिव कुमार त्यागी द्वारा कैडेटों का उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाए जाने में लेफ्टीनेंट मनीष जायसवाल ने अहम भूमिका का निर्वहन किया जबकि कार्यक्रम का सफल आयोजन डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल चंचल सिंह कपकोटी के निर्देशन में किया गया।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों द्वारा कैंप में प्रतिभागी कैडेटों शेखर, साहिरा, उपासना, अनुराग, विशाल एवं सोनम को पुरस्कार वितरित किए गए।



इस दौरान कैंप एजुडेंट मेजर गया प्रसाद, सूबेदार लोक प्रसार गुरुंग, कैप्टन राजेश यादव, धनबहादुर थापा, नायाब सूबेदार विनोद रावत, हवलदार तरसेम सिंह, प्रदीप जुनिथ, गुरबीर, कुलदीप, नरेश, मनोज थापा, सतीश कुमार, सुशील कुमार वर्मा, कुंदन नायक विकास आदि सहित कॉलेज स्टाफ मौजूद रहे।