FBD ट्रस्ट के 122वें खूनदान कैम्प में 303 ने रक्तदान कर दी शहीदों की रक्तांजलि
नानौता / सहारनपुर।
फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट (रजि०) द्वारा देश के वीर बलिदानी सुखदेव, भगतसिंह व राजगुरु की शहादत को समर्पित नानौता कस्बे के किसान सेवक इण्टर कालेज में 122वे रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन किसान सेवक इण्टर कॉलेज के प्रधानाध्यापक डॉ प्रवीण मिश्रा और एफ बी डी ट्रस्ट के संरक्षक अश्वनी कुमार मित्तल द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। हालांकि बारिश होने के कारण कुछ समय के लिए शिविर बाधित भी रहा लेकिन जब बात देश के वीर बलिदानियों को समर्पित अपने लहू से रक्तांजली अर्पित करने की हो तो कोई बाधा किसी देशभक्त को अपनी देशभक्ति साबित करने से रोक नही सकती। जिसके परिणाम स्वरूप रक्तदान शिविर में कुल 303 रक्तदाताओ ने रक्तदान कर बलिदानियों को अपने लहू से श्रद्धांजलि अर्पित की।
पिछले माह हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से करनाल में सम्मानित हुए इस रक्तदान शिविर के संयोजक राहुल सिंह ने बताया कि यह रक्तदान शिविर देश के वीर सपूतो के बलिदान को समर्पित है। शिविर में नानौता के आस-पास के गांव से युवा साथी, महिला एवं पुरुषो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
एफ.बी.डी. ट्रस्ट अध्यक्ष पंकज कुमार पांचाल ने बताया कि संस्था पिछले आठ सालों से जरूरतमंद परिवार को किसी भी इमरजेंसी में पूरे सहारनपुर में रक्त, प्लेटलेट, प्लाज्मा उपलब्ध करवाने में हर सम्भव प्रयास करती है। रक्तदान एक पुण्य कर्म है। रक्तदान करने से अपने शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है। एक यूनिट रक्तदान से हम तीन जिंदगियों को बचा सकते है। रक्तदान शिविर में मोहित राणा, आमिर रजा, सुबोध चौहान, अरुण कुमार, प्रिंस, अमरजीत, आंचल, सोनम राणा, लोकेश, सुधीर, रोहित ने विशेष रूप से सहयोग किया।
..........................
डिस्क्लेमर: खबर को कलयुग समाज डेस्क द्वारा संशोधित नहीं किया गया है, मीडिया को उपलब्ध कराई गई विज्ञप्ति प्रकाशित की गई है।