-बकाया जमा न करने पर कुर्की नोटिस व भवनों को सील करने की होगी कार्रवाई
सहारनपुर। नगर निगम ने बकायादारों के खिलाफ वसूली अभियान तेज कर दिया है। बकायादारों के विरुद्ध निगम ने सख्ती बरतते हुए दुकानों को सील करने की कार्रवाई शुरु कर दी है। आज आधा दर्जन दुकानों को सील किया गया। बाद में चार दुकान स्वामियों द्वारा भुगतान करने पर उन दुकानों की सील खोल दी गयी।
नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज द्वारा बकाया कर की समीक्षा के बाद निगम अधिकारियों ने बकाया वसूली के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। शुक्रवार को निगम द्वारा चौकी सराय पर पांच दुकानों की सील किया गया। इस कार्रवाई से बकायादारों में हड़कंप मच गया। आनन
फानन में चार दुकानों के स्वामियों द्वारा बकाया कर का भुगतान करने के बाद उनकी दुकानों की सील खोल दी गयी। इसके अलावा बाजोरिया हस्पताल के निकट एक दुकान पर बकाया के लिए कार्रवाई करते दुकान सील की गयी।
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रवीश चौधरी ने सभी बकायादारों को चेतावनी दी है कि वह तुरंत अपना बकाया जमा करा दें अन्यथा उनके भवन सील करने व सम्पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि बकायादार कार्यालय समय में निगम स्थित कैश काउंटर पर आकर अपना टैक्स जमा करा सकते हैं। निगम द्वारा दुकानों को सील करने की कार्रवाई के दौरान कर अधीक्षक सुधीर शर्मा, आर आई लोकेश व सुशील, प्रवर्तन दल से प्यार सिंह, विक्रम जगपाल, प्रवीण तथा टीसी नदीम व विकास शर्मा शामिल रहे।