नालियों में गोबर बहाने वाली आधा दर्जन डेरियों के चालान



-हुसैन बस्ती व नूर बस्ती में की गयी कार्रवाई

सहारनपुर। नगर निगम ने शुक्रवार को नालियों में गोबर बहाने वाली डेरियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए पांच आधा दर्जन डेरियों का चालान किया और चेतावनी दी कि यदि  दोबारा शिकायतें मिली तो भारी जुर्माना लगाया जायेगा।



हुसैन बस्ती व नूर बस्ती के कुछ लोगों ने डेरी स्वामियों द्वारा नालियों में गोबर बहाने की शिकायत की थी। जिस पर नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के निर्देश पर आज नगर निगम अधिकारियों की टीम हुसैन बस्ती व नूर बस्ती पहुंची और डेरियों की जांच की। आधा दर्जन डेरियों को नालियों में गोबर बहाते पाया गया। उक्त सभी डेरी स्वामियों पर 5700 रुपये का चालान किया गया और चेतावनी दी कि यदि दोबारा शिकायत मिली तो भारी जुर्माना किया जायेगा। 

निगम के पशु चिकित्साधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा ने कहा ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों के अनुपालन में सभी डेरियों को शहर से बाहर जाना है,उन्होंने सुझाव दिया कि जब तक वह शहर में डेरी संचालित कर रहे है तब तक अपनी डेरियों में तीन-तीन चैम्बर बनाये ताकि भैंसों की धुलाई का पानी उनसे होकर गुजरे। इससे गोबर चैम्बर में एकत्रित होगा और साफ पानी बाहर निकल जायेगा। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी, सफाई निरीक्षक सोमकुमार व राजेश कुमार के अलावा प्रवर्तन दल के प्यार सिंह, विक्रम व जगपाल आदि शामिल रहे।