थाना कुतुबशेर पुलिस ने दबोचे 3 वाहन चोर

रिपोर्ट : शहज़ाद बबलू

सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने तीन वाहन चोरों को किया गिरफ्तार जिनके कब्जे से 9 चोरी के वाहन बरामद किये पकड़े गए अपराधियों के नाम पते 1 इकराम ऊर्फ काला पुत्र सलीम निवासी बेलडा थाना नागल, 2 मुंतजिर पुत्र सगीर निवासी हौजखेड़ी थाना कुतुबशेर,3 आरीफ पुत्र इरशाद निवासी हौजखेड़ी थाना कुतुबशेर।




 इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा विस्तार से बताया गया है कि पकड़े गए लोग शातिर किस्म के अपराधी है इन लोगों ने कुछ वाहन सहारनपुर से चोरी होने बताये कुछ यमना नगर हरियाणा से इन अपराधियों का इतिहास खंगाला जा रहा है इनका आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने से इनकार नही किया जा सकता है 

गिरफ्तार करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा ने 15000 हजार का इनाम देने की घोषणा की है 

गिरफ्तार करने वाली टीम इस प्रकार से है 

1 थाना कुतूबशेर 

प्रभारी निरीक्षक सुबे सिंह

2 उप निरीक्षक राहुल कुमार शर्मा

3 उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार

4 हैड कांस्टेबल युसुफ अली

5 कांस्टेबल सुमित 

6 कांस्टेबल अजीत

7 कांस्टेबल विनीत 

8 कांस्टेबल मौ जव्वाद

9 कांस्टेबल नवजीत सिंह टीम में शामिल रहे