साइबर क्राइम थाना प्रभारी उमेश रोरिया एवं टीम ने गुडवर्क दिया अंजाम
सहारनपुर। परिक्षेत्र सहारनपुर थाना साइबर क्राइम की टीम ने बड़ी सफलता अर्जित करते हुए एक शातिर ठग को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।
मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला का एटीएम बदल कर 1,53,000 रू उड़ाने की सूचना पर कार्यवाही अमल में लाते हुए साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया के नेतृत्व में गठित टीम ने संदीप पुत्र मिहनती उर्फ महेंद्र निवासी चंदनपुर मजतबा थाना बड़गांव को देवबंद के एक होटल से गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही शुरू की गई जबकि इसी मामले में एक अन्य आरोपी संजय पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम चंद्रपुर थाना बड़गांव, जनपद सहारनपुर को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर उमेश रोरिया, एसआई गौरव राठी, कंप्यूटर ऑपरेटर मुख्य आरक्षी गौरव तोमर, कांस्टेबल रोहित कुमार, प्रदीप सोम, ओमनाथ चौहान, शकुन कुमार, राकेश कुमार शामिल रहे।