आज़ादी के 75वे अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित हुआ सबसे बड़ा रक्तदान शिविर
एफ.बी.डी. ट्रस्ट ने एक बार फिर 514 यूनिट रक्तदान के साथ सहारनपुर में रचा इतिहास
रामपुर मनिहारान (सहारनपुर)। आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में जनपद की अग्रणी संस्था फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट द्वारा अपना अब तक का 105वाँ रक्तदान शिविर तहसील रामपुर मनिहारान के दिल्ली रोड़ पर स्थित जैन बाग में आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में प्रात: 8 बजे से ही रक्तदाताओं की लम्बी लम्बी कतारें लगनी शुरू हो चुकी थी। दोपहर 12 बजे तक लगभग 200 यूनिट रक्तदान हो चुका था जबकि शाम होते होते यह आंकड़ा 500 पार कर चुका था। आजादी के अमृत महोत्सव, स्वतंत्रता दिवस पर यह अब तक का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर बताया जा रहा है। रामपुर मनिहारान व आस पास के गांव देहात से आने वाले रक्तदाताओं का सिलसिला रुकने का नाम ही नही ले रहा था। युवाओं और महिलाओं में रक्तदान के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला जिसके फलस्वरूप शिविर समाप्ति तक कुल 514 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर के अन्त में भारत माता की जयकारों और वन्दे मातरम् के जयघोष के साथ शिविर संयोजक विकास पंवार व अभय राज ने एक साथ अपना रक्तदान किया।
अभय राज और विकास पंवार ने बताया कि हम फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट से पिछले 6 वर्षो से जुड़े हुए है। संस्था हर साल रामपुर मनिहारान में रक्तदान शिविर का आयोजन करती आई है। संस्था जरूरतमंदों की रक्तदान सेवा के लिए 24 घण्टे तत्पर है। एफ.बी.डी. ट्रस्ट के साथ जुड़कर रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं की किसी भी आपातकाल स्थिति में बिना रिप्लेसमेंट रक्त, प्लेटलेट, प्लाज्मा की तुरन्त मदद की जाती है।