-अतिक्रमण करने वाले डेरी संचालक व लकड़ी कारोबारी पर भी लगाया जुर्माना
सहारनपुर। नगर निगम ने ब्रहस्पतिवार को चिलकाना रोड पर सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाते हुए तीन दुकानों से 6 कि.ग्रा. प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद किया और चार हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इसके अतिरिक्त अतिक्रमण करने वाले एक डेरी संचालक पर तीन हजार रुपये और लकड़ी कारोबारी पर एक हजार रुपये जुर्माना लगाया।
नगर निगम ने ब्रहस्पतिवार को भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान जारी रखा। चिलकाना रोड पर प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी के नेतृत्व में निगम द्वारा करीब दो दर्जन दुकानों की जांच की गयी। तीन दुकानों से 6 किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद हुयी। दो दुकानदारों पर एक-एक हजार और एक दुकानदार पर दो हजार रुपये जुर्माना लगाया गया।
इसके अलावा चिलकाना रोड मदनपुरी कॉलोनी में एक पशु डेरी संचालक द्वारा सड़क पर अतिक्रमण करने की शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर की गयी थी। प्रवर्तन दल ने कार्रवाई करते हुए उक्त डेरी संचालक पर तीन हजार का जुर्माना लगाते हुए डेरी संचालक को सड़क पर दोबारा अतिक्रमण न करने और नालियों में गोबर न बहाने की चेतावनी दी। इसके अलावा उसके पास ही सड़क पर लकड़ी फैलाकर अतिक्रमण करने वाले एक लकड़ी करोबारी पर भी एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। कार्रवाई के दौरान सफाई निरीक्षक मनोज कुमार, प्रवर्तन दल के नरेश चंद, शिव कुमार, प्रदीप, प्रवीन, प्यार सिंह, हेमराज, पवन व नवाबुद्दीन आदि रहे।