सहारनपुर। थाना कुतुबशेर इलाके की पुरानी मंडी में बारिश से जल भराव में करंट आने से रास्ते से गुज़र रहे 12 साल के एक बच्चे की हालत नाज़ुक बताई गई है। मौके पर पहुँचे पार्षद मन्सूर बदर ने जिलाधिकारी, नगर आयुक्त और मेयर को हालात से अवगत कराया। पार्षद मन्सूर बदर ने बताया कि उनके द्वारा आयुक्त, मेयर एवं नगर आयुक्त को लिखने एवं सदन में बात रखने पर भी नही बन रहे है अंसारी चौक से बूढ़ी माई तक के दोनों और के नाले, पहले भी 2 बच्चे इसी जगह अकाल मौत का निवाला बन चुके है।
मिली जानकारी के मुताबिक आज यहां नगर निगम और बिजली विभाग की अकर्मण्यता से पुरानी मंडी मछियारान मार्ग पर बारिश का पानी भरने से और उसमें करंट आने से 12 साल के अली नाम का बच्चा सीरियस हालत में पहुंच गया। पार्षद मन्सूर बदर ने मौके पर पहुंच कर लोगो को शांत करवाया और जिलाधिकारी, नगर आयुक्त और मेयर को सारे हालात बताए। उन्होंने मीडिया को बताया कि वह खुद पिछले 2 सालों से इन नालों को पक्का बनवाने के लिए आयुक्त/जिलाधिकारी/मेयर और सदन को अवगत करा चुके है अभी नई नगर आयुक्त को भी यहां का दौरा कराया जा चुका है लेकिन आज तक मौके पर कुछ नही हुआ और आज फिर से दर्दनाक घटना घटित हुई।
मौके पर दुकानदार गुडडू ने बताया कि बच्चा 2 मिनट तक पानी मे तड़पता रहा और वो बिजली घर लाइट बन्द करवाने के लिए फोन करते रहे लेकिन किसी ने फोन नही उठाया मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट और इंसपेक्टर कुतुबशेर ने लोगो को भरोसा दिलाया कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी पार्षद मन्सूर बदर ने मांग की की अविलम्ब नालों का निर्माण हो और बिजली के खम्बो में से करंट ना आने के उपाय हो।