नगरायुक्त ने मेयर से की औपचारिक भेंट

 


सहारनपुर। नव नियुक्त नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने आज मेयर कार्यालय में मेयर संजीव वालिया से औपचारिक मुलाकात की। मेयर संजीव वालिया व अनेक पार्षदों ने नगरायुक्त को बुके भेंट कर उनका अभिनंदन किया। उधर अनेक पार्षदों और कर्मचारी व व्यापारी संगठनों ने भी नगरायुक्त से मुलाकात कर उनका सहारनपुर में नियुक्त होने पर स्वागत किया।



 आज दोपहर नव नियुक्त नगरायुक्त गजल भारद्वाज मेयर संजीव वालिया के कार्यालय में पहुंची और उनसे मुलाकात की। मेयर ने नगरायुक्त का अभिनंदन करते हुए उम्मीद जतायी कि सहारनपुर का विकास और तीव्र गति से होगा। उन्होंने विकास कार्याे में उन्हें पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान पार्षद नितिन सिंघल, मनोज जैन, कार्तिक चौहान, ज्योति अग्रवाल, पार्षद प्रतिनिधि सुरेन्द्र धवन व भाजपा महानगर महामंत्री किशोर शर्मा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।