तीन दिवसीय कांवड़ सेवा शिविर का समापन

 आईपीए के फार्मासिस्टों ने की भोले भक्तों की सेवा

सहारनपुर। इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन (फार्मासिस्ट वॉयस) के तीन दिवसीय कांवड़ सेवा शिविर का आज महाशिवरात्रि के अवसर पर समापन हो गया।



राष्ट्रीय संयोजक अमर हक़ ने बताया कि 24/07/22 से आज तक चले आईपीए के कांवड़ सेवा शिविर में संगठन से जुड़े फार्मासिस्टों ने लगातार भोले भक्तों की सेवा जारी रखी। इस दौरान कांवड़ियों को जहां स्वास्थ्य उपचार की व्यवस्था की गई थी वहीं कांवड़ यात्रा कर रहे भक्तों की मरहम पट्टी एवं पैरों की मसाज आदि का निरंतर प्रबंध किया गया था। उन्होंने कहा कि संगठन के सभी लोगों ने सेवा की है लेकिन इसमें विशेष योगदान मुस्लिम समुदाय के सदस्यों देकर भाईचारे का पैगालम दिया है जो आज इस नफरत के दौर में बेहद ज़रूरी है।








शिविर समापन पर हिमालयन ग्रुप के चेयरमैन, आईपीए के राष्ट्रीय संयोजक अमर हक़, राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन भोला, महानगर प्रभारी तौसीफ मलिक, फार्मासिस्ट युनूस, फार्मासिस्ट अबुजर ब्लॉक नागल, दानिश मलिक, मंज़ूर खान आदि उपस्थित रहे।