- मंदिरों के आसपास जलभराव की समस्या के निदान की मांग
सहारनपुर। स्थानीय भूतेश्वर मंदिर, बाबा लाल दास रोड, चिलकाना रोड तथा अन्य मंदिरों के आसपास जलभराव की समस्या के लिए कांवड़ यात्रा तथा जलाभिषेक के चलते शीघ्र समाधान हेतु आग्रह करने पर नगर आयुक्त ने आश्वस्त किया कि कहीं अव्यवस्था नहीं होने दी जाएगी।
उक्त मांग आज यहां नगर निगम कार्यालय में इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन (फार्मासिस्ट वॉयस) के प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त आईएएस ग़ज़ल भारद्वाज से की। आईपीए के प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त को बताया कि इन स्थानों से न केवल कांवड़ियों की आवाजाही होती है बल्कि इन मंदिरों में जलाभिषेक के दौरान भी भारी भीड़ रहती है लेकिन कई जगह जलभराव की समस्या के कारण कांवड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है इसपर नगर आयुक्त द्वारा समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया गया।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य संयोजक अमर हक़, संरक्षक वरुण शर्मा, इकराम खान, अर्चित अग्रवाल, जब्बार, अज़हर मलिक, श्री अंसारी, राव सलीम आदि शामिल रहे।