सहारनपुर। पुलिस लाइन में सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा द्वारा सावन माह में निकलने वाली काँवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये नागरिक सुरक्षा के वार्डनों की ब्रीफ़िंग कराई गई।
ब्रीफिंग में सभी वॉर्डनों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा, पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार, चीफ वार्डन राजेश जैन, वरिष्ठ सहायक उप नियन्त्रक दिनेश कुमार ने सम्बोधित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान सभी वॉर्डनों की ओर से आश्वासन दिया गया कि जहां भी हमारी ड्यूटी लगाई जाएगी हमारे वार्डन अपने अपने ड्यूटी पोंट पर उपस्थित मिलेंगे।
इस मौके पर स्टाफ ऑफिसर मौ युनुस, उप प्रभागयीय वार्डन एम पी सिंह चावला, मौ वसीम आई सी ओ अर्चना नीना शर्मा आबाद अली, दीपक कुमार, दीपक राय, पोस्ट वार्डन अरुण सूरी, सहीराम, सरफ़राज खान, आदिल खान, शहज़ाद फसिउज़मा, डिप्टी मौ. शहज़ाद शादाब, मौ इनाम, शाहनवाज़ सज्जाद अली, मरगूब आलम, सुनील कुमार सहित सेकड़ो वार्डन मौजूद रहे।