पार्षदों ने किया नगरायुक्त का स्वागत

 सहारनपुर। पार्षद मन्सूर बदर के साथ पार्षदो के दल ने नगर आयुक्त सुश्री ग़ज़ल भारद्धाज का किया स्वागत, ईद उल अज़हा और कांवड़ यात्रा की तैयारियों के लिए ज्ञापन सौंपा। नगर आयुक्त ने विश्वास दिलाया कि पर्वो पर कोई दिक्कत आने नहीं दी जाएगी।



नगर निगम की नई नगर आयुक्त सुश्री ग़ज़ल भारद्वाज का पार्षद मन्सूर बदर के साथ पार्षदो के दल ने किया स्वागत और नगर आयुक्त को विश्वास दिलाया कि नगर हित के कामो में पार्षद बढ़ चढ़ कर भाग लेगे पार्षद मन्सूर बदर ने नगर आयुक्त को "ईद उल अज़हा "जो 10 जुलाई को है के लिए सफाई/पानी/सड़क/कूड़ा घरों की बेहतर व्यवस्थाओं के लिए पत्र सौंपा पार्षद सईद सिद्दीकी और डॉक्टर अहसान ने नगर आयुक्त को बताया कि ईद उल अज़हा और कांवड़ की तैयारियों में नगर निगम का अहम रोल रहता है इसलिए समय रहते सारी व्यवस्थाओं को देख लिया जाए पार्षद शहज़ाद मलिक ने नगर आयुक्त से ईद के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की मांग रखी नगर आयुक्त ने विश्वास दिलाया कि ईद और कांवड़ पर निगम की और से बेहतर व्यवस्था होगी।