सहारनपुर। सराय हिसामुद्दीन-पुरानी मंडी-सराय शाहजी-शाहनूरजी में सीवर के टूटे मेन होल की शिकायत पार्षद मन्सूर बदर ने मेयर /नगर आयुक्त से की और कंपनी पर विधिक कार्यवाही की मांग की।
चैन्नई की wa-beg कंपनी की शिकायत पार्षद मन्सूर बदर ने मेयर/नगर आयुक्त से की मन्सूर ने बताया कि उनके इलाके के सराय हिसामुद्दीन-मछियारान-शाहनूरजी-पुरानी अनाज मंडी-गणपत सराय-सराय शाहजी में कई सीवर के ढक्कन टूटे है जिसमे आदमी/रिक्शा गिर रहे है लोग घायल हो रहे है बार बार कंपनी में शिकायत करने पर भी कुछ नही हो रहा है यदि जल्द ही टूटे सीवर के ढक्कन सही नही हुए तो घायल व्यकितयों की और से कंपनी के विरुद्ध एफ आई आर की जाएगी।