सहारनपुर। पार्षद मन्सूर बदर की अगुवाई में ईद उल अज़हा की तैयारियों और स्मार्ट सिटी योजना में डल रही सीवर की वजह से सड़के खराब होने व पुल कम्बोह/इब्रा के पुल पर लगने वाली बकरा मंडी/भैंसा मंडी की जगह गहरे गड्ढे होने/मिट्टी उठान/सीवर पाइप हटवाने को नगर आयुक्त/मेयर से मिला पार्षदो का प्रतिनिधिमंडल अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि सफाई/पानी/कूड़ा उठाने की बेहतर व्यवस्था होगी।
सीनियर पार्षद मन्सूर बदर की अगुवाई में पार्षदो का एक प्रतिनिधिमंडल आगामी 10 जुलाई को "ईद उल अज़हा" की तैयारियों के लिए मिला पार्षद मन्सूर बदर ने मेयर/नगर आयुक्त को बताया कि स्मार्ट सिटी योजना में डल रही सीवर लाइन की वजह से पुल कम्बोह-इब्रा का पुल-अतिषबाज़ाण-बंजारों का पुल-रेंच का पुल-मिगलानी बिल्डिंग मार्ग-आनंद नगर मार्ग-आली की चुंगी मार्ग-खजूरतला-टोपियां सराय-राय वाला व अन्य मार्ग क्षतिग्रस्त है बकरा मंडी/भैंसा मंडी पुल कम्बोह/इब्रा के पुल पर लगती है यहाँ गहरे गड्ढे हो रहे है और सीवर के पाइप सड़क पर बिखरे है ईदुल अज़हा से पहले यहां की मिट्टी उठान/पाइप उठान/सड़क मरम्मत की व्यवस्था हो जाये मन्सूर ने मांग की कि नगर और 32 गांवों के नाले/नालियों की सफाई पहले ही करा ली जाए व सारे कूड़ा घरों पर वेस्टेज उठान की व्यवस्था करा ली जाए, पार्षद सईद सिद्दीकी ने कहा कि सारे कूड़ा घरों पर कीटनाशक पाउडर /गेमेक्सिन का छिड़काव की व्यवस्था हो,वेस्टेज का उठान ढक कर किया जाए और नगर और 32 गांवों के ट्यूबवेलों की व्यवस्था पहले ही करा ली जाए जिससे पानी की आपूर्ति सुचारू हो,छोटी गलियों के लिए रहड़ो की व्यवस्था हो पार्षद अहसान ने कहा कि नगर और 32 गांवों की स्ट्रीट लाइट की व्यवस्थाओं को पहले ही ठीक करा लिया जाए और विद्युत आपूर्ति के लिए पार्षदो का दल जल्द ही विद्युत अधिकारियों से भी मिलेगा पार्षद शहज़ाद मलिक ने कहा कि नगर और 32 गांवों की आउटर कॉलोनियों की सफाई व्यवस्था में अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था हो और नगर और 32 गांवों की छोटी नालियों/गलियों /मस्जिदों के आस पास की सफाई व्यवस्था करा ली जाए इस मौके पर बहार अंसारी,नदीम अंसारी,इमरान सैफ़ी, अमजद,शाहिद क़ुरैशी',नोशाद राजा,सलीम अंसारी,शकील प्रधान,नसीम,शावेज़,आमिर मौजूद रहे।