"साइबर अपराध से आज़ादी" कार्यक्रम का आयोजन


- मुख्य अतिथि आईपीएस प्रीति यादव ने आमजन को किया जागरूक, सुरक्षा का दिलाया भरोसा

सहारनपुर। साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता अभियान के अंतर्गत सहायक पुलिस अधीक्षक आईपीएस सुश्री प्रीति यादव के पर्यवेक्षण में कोतवाली देहात की शेखपुरा चौकी क्षेत्र के एक शिक्षण संस्थान में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति कर साइबर अपराध के प्रति सजगता का संदेश दिया गया।



कार्यक्रम का शुभारंभ आईपीएस प्रीति यादव द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया इसके बाद मुख्य अतिथि आईपीएस प्रीति यादव, विशिष्ट अतिथियों के रूप थानाध्यक्ष देहात कोतवाली मनोज चाहल तथा चौकी शेखपुरा इंचार्ज प्रमोद कुमार तथा साइबर थाना के मुख्य आरक्षी कंप्यूटर ऑपरेटर एवं आईटी एक्सपर्ट गौरव तोमर द्वारा उपस्थित जन समूह को साइबर अपराध एवं सजगता के द्वारा इनसे बचने के उपायों के विषय में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।





आईपीएस प्रीति यादव द्वारा नुक्कड़ नाटक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले समूह के कलाकारों को उपहार भेंट कर प्रोत्साहन भी किया गया।

इस अवसर पर कोतवाली देहात प्रभारी मनोज चाहल मय हमराह टीम, चौकी शेखपुरा इंचार्ज प्रमोद कुमार मय टीम तथा सायबर थाना की टीम मौजूद रही।