फार्मेसी काउंसिल चुनाव: एपीए आईपीए एवं डीपीए का हुआ गठबंधन

 

-डॉ. अमर हक़ को बनाया गया प्रदेश चुनाव प्रभारी

सहारनपुर। आगामी उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल चुनावों के मद्देनजर आहूत संगठनों की संयुक्त बैठक में फार्मासिस्ट वॉइस इंडियन फार्मेसिस्ट एसोसिएशन व डीपीए और एपीए तीनों संगठनों का गठबंधन शीर्ष नेतृत्व के विचार विमर्श के बाद हुआ।



इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन फार्मासिस्ट वॉयस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन भोला ने बताया कि हमारे प्रत्याशी 1 डॉ आनंद कुशवाहा, 2 डॉक्टर चक्र सिंह यादव, 3 डॉक्टर के के सचान, 4 डॉ शिवमंगल सिंह, 5 डॉक्टर सुनील यादव जी पूर्व चेयरमैन प्रदेश फार्मेसी काउंसिल एवं 6 डॉ यतेंद्र सिंह पूर्व चेयरमैन उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल पर सहमति बन चुकी है जिसको तीनों संगठन सर्वसम्मति से चुनाव जीता कर पीसीआई भेजने का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि हमारे संगठन आईपीए के राष्ट्रीय संयोजक अमर हक़ को उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रभारी की ज़िम्मेदारी भी दी गई है।

 बैठक में आईपीए राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन भोला, राष्ट्रीय संयोजक अमर हक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रीनू राज कश्यप, ए पी ए मुकेश धीमान, प्रदेश अध्यक्ष सुधीर, आलम और वीडियो कांफ्रेंस के जरिए उत्तर प्रदेश फार्मेसी कौंसिल के पूर्व चेयरमैन डॉक्टर सुनील यादव, एवं के.के. सचान मौजूद रहे।