- फार्मासिस्टों की समस्याओं के निस्तारण की रखी मांग
सहारनपुर। इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन ( फार्मासिस्ट वॉयस) के पदाधिकारियों ने औषधि आयुक्त से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया जिसपर औषधि आयुक्त द्वारा शीघ्र निस्तारण का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया।
फार्मासिस्टों के लाइसेंस में हो रही देरी और निरीक्षण आदि के नाम पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन भोला के नेतृत्व में इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल औषधि आयुक्त से मिला जहां औषधि आयुक्त को प्रतिनिधिमंडल द्वारा फार्मासिस्टों की विभिन्न समस्याओं के विषय में विस्तारपूर्वक बताते हुए समाधान की मांग की गई। औषधि आयुक्त द्वारा फार्मासिस्टों की समस्त समस्याओं का शीघ्र समाधान एवं उत्पीड़न न होने देने का आश्वासन दिया गया।
प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन भोला, राष्ट्रीय संयोजक अमर हक़, डॉ. इस्तखार, जिला प्रभारी शरद चौधरी आदि शामिल रहे।