- पार्षदो के दल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की
सहारनपुर। नगर निगम का सीमा विस्तार हो तो शेखपुरा कदीम गांव सहित निगम की सीमा से मिलते गाँवों को" सीमा विस्तार में शामिल किए जाने की मांग सीनियर पार्षद मंसूर बदर के नेतृत्व में पार्षदों के दल ने पत्र के माध्यम से शासन से की है।
सहारनपुर नगर निगम की सीमा विस्तार की चर्चाओं के बीच पार्षदो के दल ने सीनियर पार्षद मन्सूर बदर की अगुवाई में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश/नगर विकास मंत्री उत्तरप्रदेश/प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को पत्रों के माध्यम से मांग की कि यदि "सहारानपुर नगर निगम की सीमा का विस्तार हो तो नगर निगम की सीमाओं से मिलते निम्नाकिंत गांवों को सीमा विस्तार में शामिल किया जाए"
1.शेखपुरा कदीम गाँव
2-बहुपुर गाँव
3-अलीपुरा गाँव
4-चकआदम पुर गाँव
5-छिदबना गाँव
6-चुनेटी गाँव(अंदरूनी)हिस्सा
7-कुम्हारहेड़ा गाँव
पार्षदो ने मांग की ही है कि इन गांवों की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि सहारानपुर नगर निगम की सीमाओं से इनकी सीमा मिलती है इसलिए इन गांवों को यदि सहारनपुर नगर निगम का सीमा विस्तार हो तो मिलना न्यायोचित होगा। पार्षदो में शहज़ाद मलिक, ज़मा परवीन, शाहीना परवीन, इमरान सैफ़ी, हाजी बहार अंसारी, फुरकाना मलिक, जुलेखा शकील, मेहराज नसीम, शाहिद कुरेशी, शाहीना नोशाद, शाहवेज, सलीम अन्सारी, सईद सिद्दीकी, डॉक्टर अहसान शामिल रहे।