नशे के खिलाफ एनसीसी कैडेट्स को किया गया जागरूक

सहारनपुर। ब्लॉक रामपुर मनिहान के विद्या देवी कन्या इन्टर कालेज में ड्रग्स/नशा से संबंधित एनसीसी कैडेट यूपी बटालियन 26 की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।



जनपद सहारनपुर में तंबाकू सेवन न करना के प्रति जन मानस में  जागरूकता हेतु जिला अधिकारी अखिलेश सिंह के आदेशों के क्रम में  मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजिव मांगलिक व जिला तम्बाकू नियत्रंण कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रीमति शिवांका गौड़ के निर्देशन में  सहारनपुर के ब्लॉक रामपुर मनिहरन के गांव जनदेहडा मैं स्थित  विद्या देवी कन्या इन्टर कालेज में यूपी एनसीसी बीएन 26 (National Cadet Corps) हेतू एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। लेफ्टिनेंट कर्नल लक्ष्मण सिंह गोसाई द्वारा जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ व जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम को कार्यशाला में  निमंत्रित किया गया | जिला तंबाकू नियन्त्रण प्रकोष्ठ के जिला सलाहकार मुदस्सर अली  द्वारा  धुम्रपान एवं तम्बाकू सेवन से होने वाली हानियो व रोगो के बारे में जानकारी दी गई व सेकिन्ड हेन्ड स्मोक से होने वाली हानियों के बारे में बताया गया व युवओं में बढती नशे कि आदत को लेकर चर्चा की गई साथ ही साथ 26 जून 2022 को मनाए जाने वाले नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतराष्ट्रीय दिवस सम्बन्धित जानकारी दी गई।



 जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम से,  साइकाइट्रिक सोशल वर्कर श्रीमति अंशिका सिंह द्वारा मानसिक रोगों एवम नशे से होने वाले मानसिक विकारों के बारे में जानकारी दी गई  इस कार्यशाला  में स्वास्थ्य विभाग से, जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ से श्रीमति कविता कुमारी (सोशल वर्कर),  उपस्थित रहे।