-मंडी समिति रोड, खत्ताखेड़ी व डीएम आवास रोड पर चला अतिक्रमण हटाओं अभियान
सहारननपुर। नगर निगम ने आज एक बार फिर खत्ताखेड़ी तथा डीएम आवास रोड पर देहरादून चौक से चरणसिंह चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान अनेक दुकानदारों का सामान जब्त किया गया और अनेक दुकानदारों पर 4600 रुपये जुर्माना किया गया।
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देश पर नगर निगम की टीम मंगलवार को सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम और प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी के नेतृत्व में नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ टीम मंडी समिति रोड व खत्ताखेड़ी पहुंची और अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। माइक से एनाउंस कर अनेक दुकानदारों को चेतावनी भी दी गयी कि वे अपना सामान दुकानों के भीतर रखे और सड़क पर सामान न फैलाएं। फर्नीचर व ढाबे वालों द्वारा बाहर रखे गए सामान को भीतर रखवाने के अलावा कहा गया कि यदि अगली बार सामान बाहर पाया गया तो सामान जब्त कर जुर्माना भी किया जायेगा। देहरादून चौक से चरण सिंह चौक तक भी अभियान चलाया गया। देहरादून रोड पर जब निगम की टीम जेसीबी लेकर पहुंची तो अतिक्रतण करने वालों में खलबली मच गयी।
सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि अभियान के दौरान अनेक दुकानदारों के सड़क पर रखे बोर्ड व अन्य सामान जब्त कर ट्राली में डालकर निगम लाया गया। जबकि पांच दुकानदारों पर 4600 रुपये जुुर्माना भी किया गया। कार्रवाई के दौरान राजस्व निरीक्षक व प्रवर्तन दल की टीम भी रही।