सहारनपुर। जिला अधिकारी अखिलेश सिंह के निर्देशानुसार जनपद में “विश्व तम्बाकू निषेध माह” के अवसर पर तम्बाकू नियंत्रण हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजिव मांगलिक व जिला तम्बाकू नियत्रंण कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रीमति शिवांका गोड़ द्वारा ब्लॉक सरसावा के ग्राम फिरोज़पुर में एक दिवसीय ग्राम जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में तम्बाकू सेवन करने वाले व्यक्तियों को जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की काउन्सलर सुश्री बुशरा अंसारी द्वारा तम्बाकू उन्मुलन सेवायें प्रदान की गई व धुम्रपान करने वाले व्यक्तियों को धुम्रपान न करने के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही साथ धुम्रपान करने वालों व पान-मसाला आदि चबाने वाले व्यक्तियों की जांच की गई व ग्राम जागरूकता कार्यक्रम में धुम्रपान व तम्बाकू सेवन से होने वाली हानियों /रोगों के बारे में जानकारी दी गई साथ ही साथ जिला टी0बी0 अस्पताल के कमरा न0 14 में स्थित तम्बाकू उन्मूलन केन्द्र के बारे में बताया गया।