-निगम और प्रशासन ने कोर्ट रोड़ पर चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
सहारनपुर। जिला एवं पुलिस प्रशासन और नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से आज कोर्ट रोड़ पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब तीस दुकानों का अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया और अनेक दुकानदारों का सड़क पर रखा सामान जब्त कर लिया। साथ ही चेतावनी दी गयी कि अगर भविष्य में अतिक्रमण पाया गया तो सख्त कार्यवाही की जायेगी।
कोर्ट रोड़ पर आज जब प्रशासनिक और निगम का अमला जेसीबी लेकर पहुंचा तो दुकानदारों में हड़कम्प मंच गया। सिटी मजिस्ट्रेट विवेक चतुर्वेदी, सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, कर अधीक्षक विनय शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने दुकानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाया और आधा दर्जन से अधिक दुकानदारों का सड़क पर फैलाकर रखा गया सामान भी जब्त कर लिया। अधिकारियों ने दुकानदानरों को चेतावनी देते हुए कहा कि हर रोज अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी जा रही है लेकिन उसके बावजूद भी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।
कार्यवाही के दौरान थाना सदर प्रभारी हरेन्द्र सिंह, राजस्व निरीक्षक लोकेश और सुशील आदि शामिल रहे।