सहारनपुर। मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन इरीगेशन डिपार्टमेंट के प्रांतीय अध्यक्ष रामलाल यादव के आवाहन पर पूरे उत्तर प्रदेश के अंदर मुख्य अभियंता स्तर द्वितीय के माध्यम से कर्मचारियों की विभिन्न मांगों का एक ज्ञापन माननीय जल शक्ति मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को प्रेषित किया गया।
ज्ञापन मुख्य अभियंता गंगा सिंचाई एव जलसंसाधन विभाग के माध्यम से प्रेषित किया गया। ज्ञापन देने वालो में मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन इरीगेशन डिपार्टमेंट की सहारनपुर शाखा,मेरठ शाखा,रुड़की शाखा, मुजफ्फरनगर शाखा, हरिद्वार शाखा व शामली शाखा के द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष(प०) तरुण भोला ने कहा कि सिंचाई विभाग में विगत दो वर्षों से पदोन्नति पाए सैकड़ो कर्मचारियों के पोस्टिंग आदेश अभी तक विभाग द्वारा जारी नही किये गए है। जो तत्काल जारी होने चाहिए।
अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि कर्मचारियो की पुरानी पेंशन एक ज्वलनशील मुद्दा है राजस्थान व छत्तीसगढ़ की तर्ज पर उत्तर प्रदेश सरकार को भी पुरानी पेंशन बहाल कर कर्मचारियों की बुढ़ापे की लाठी को मजबूत करने का कार्य करना चाइये।
ज्ञापन देने वालो में प्रवीण यादव, मनोज रावत, अमित कुमार,अरविंद यादव, नरेंद्र कुमार, मुकेश शर्मा, नीरज कुमार, अजय कन्नौजिया, कवींद्र, कुलदीप, अरुण, अविरल, सचिन मित्तल, अशोक कुमार, मदन, प्रशांत, मोती यादव, हरेंद्र भारती, दीपक कौशिक, आशीष शर्मा, संजीव शर्मा आदि शामिल रहे।