न्यूज़ सोर्स: शहजाद बबलू
सहारनपुर। वार्ड 65 के पार्षद मौ शाहिद क़ुरैशी को नगरीय स्वास्थ्य केंद्र कमेला कालोनी का सौन्दर्यीकरण कराने के लिए सम्मानित किया गया।
उन्हें कमेला कालोनी स्थित नगरीय स्वास्थ्य केंद के सौंदर्यीकरण में उल्लेखनीय योगदान करने पर मुख्य चिकित्साधिकारी संजीव मांगलिक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजीव मांगलिक ने पार्षद मौ शाहिद के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में भी स्वास्थ केंद्र की देखभाल करने के लिये कहा।
मेयर संजीव वालिया ने कहा कि पार्षद मौ शाहिद ने हमेशा से ही जनसेवा के लिए अपने पार्षद के कार्यकाल में जनमानस की सेवा में लगाये है जिसको देखते हुए वार्ड 65 कमेला कालोनी में जो भी विकास कार्य कराने के लिए आवेदन दिए गए थे उनको प्राथमिकता से कराया गया है । कमेला कालोनी को चमन बनाने में पार्षद मौ शाहिद का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
इस मौके पर अपर मुख्यचिकित्सा अधिकारी संजय यादव, प्रभारी चिकित्सक अमित चौहान फार्मेसिस्ट धनन्जय धीमान नेता तंज़ीम नवाज़ पार्षद नोशाद राजा मौ इरफान फैसल अंसारी हाजी इस्लाम अंसारी इसरार खान मौ अख्तर अनवार अल्वी अध्यक्ष मुनव्वर अली अज़ीम अंसारी गुलशन खान यास्मीन अजरा आदि बहुत से लोग मौजूद रहे।