पार्षद मंसूर बदर ने पुष्टाहार का कराया सफल वितरण

 शासन की महत्वपूर्ण योजना "पुष्टाहार वितरण"और ग्रभवती  महिलाओं की "गोद भराई" योजना में महिलाओं को फल/अन्न वितरण पार्षद मन्सूर बदर ने आँगनवाड़ी कार्यक्रतियों के सराय शाहजी-सराय हिसामुद्दीन-सराय फ़ैज़ अली-गणपत सराय-नीमतला में किया -बोले मन्सूर योजना में कोई गरीब/मज़दूर परिवार ना छुटे रहे पारदर्शिता

सहारनपुर!



पार्षद मन्सूर बदर ने शासन की महत्वपूर्ण योजना में आँगन वाड़ी कार्यक्रतियों के साथ विभिन्न मोहल्लों में 7 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती/धात्री महिलाओं और कुपोषित बच्चो को सराय शाहजी-सराय हिसामुद्दीन-सराय फ़ैज़ अली-गणपत सराय-नीमतला- के आंगनवाड़ी केंद्रों पर जाकर "पुष्टाहार"वितरण करवाया और गर्भवती महिलाओं की योजना "गोद भराई" में महिलाओं को फल/अन्न वितरण करवाया चने की दाल-दलिया और सरसों का तेल का वितरण पार्षद मन्सूर बदर ने अपनी देख रेख में करवाया इस मौके पर पार्षद मन्सूर बदर ने कहा कि शासन की इस योजना में पारदर्शिता बनी रहे कोई भी लाभर्थि छूटने ना पाए गरीब/मजदूर परिवार को प्राथमिकता दी जाए इस मौके पर आँगन वाड़ी कार्यक्रतियों में शबीना-अल्पना सैनी,संदीपा, सुरेखा,लक्ष्मी,फरज़ाना,शाहजहां ने पुष्टाहार वितरित करवाया इस मौके पर सोनू ज़ैदी, पप्पू साहब,चोधरी नानू,बहार ज़ुबैरी,हाजी रियाज़, मामू खलीक,सुहैल,तंज़ीम बक्शी,फरीद अब्बास,बिलाल अंसारी,इमरान मंत्री,इस्माइल, सय्यद इरफान,बाबा नवाब,चोधरी शकील,मुखिया रशीद, हाजी यसुफ़,चोधरी मेहरबान,चोधरी शरीफ मौजूद रहे।