पार्षद हाजी बहार अहमद ने कराया पुष्टाहार वितरण

 

- बहज़ाद अनवर ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का किया पूर्ण सहयोग

सहारनपुर। शासन की महत्वपूर्ण योजना "पुष्टाहार वितरण"और गर्भवती  महिलाओं की "गोद भराई" योजना में महिलाओं को फल एवं पौष्टिक अन्न वितरण आँगनवाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से कराया गया। योजना में कोई गरीब, मज़दूर परिवार ना छूटे और पारदर्शिता रहे इसके लिए स्थानीय पार्षदों एवं समाजसेवियों का भी सहयोग लिया गया।



इसी क्रम में पार्षद हाजी बहार अंसारी ने शासन की महत्वपूर्ण योजना में आँगन वाड़ी कार्यकत्रियों के साथ विभिन्न मोहल्लों में 7 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती, धात्री महिलाओं और कुपोषित बच्चों के आंगनवाड़ी केंद्रों पर जाकर "पुष्टाहार"वितरण करवाया और गर्भवती महिलाओं की योजना "गोद भराई" में महिलाओं को फल/अन्न वितरण करवाया। चने की दाल-दलिया और सरसों का तेल का वितरण किया गया।



  इस मौके पर  बहज़ाद अनवर ने कहा कि शासन की इस योजना में पारदर्शिता बनी रहे कोई भी लाभार्थी छूटने ना पाए गरीब/मजदूर परिवार को प्राथमिकता दी जाए। इस मौके पर आँगन वाड़ी कार्यकत्रियों में हिना खान, सीनियर पार्षद हाजी बहार अहमद, बहज़ाद अनवर, अबरार, गुलबहार, चोधरी शाहिद ,चोधरी नदीम, डॉ. शाहनवाज़ मौजूद रहे।