विश्व तम्बाकू निषेध दिवस: बीएचएस इन्टर कालेज में संपन्न हुआ कार्यक्रम

 

- एनसीसी के कैडेट्स को किया गया जागरूक

सहारनपुर। जिला अधिकारी अखिलेश सिंह के निर्देशानुसार जनपद में आज 31 मई 2022 “विश्व तम्बाकू निषेध दिवस” के अवसर पर जनजागरूकता हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजीव मांगलिक व जिला तम्बाकू नियत्रंण कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रीमति शिवांका गोड़ द्वारा बीएचएस इंटर कालेज में एनसीसी (National Cadet Corps) कि जागरूकता हेतु एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।



 मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजीव मांगलिक द्वारा कार्यक्रम में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस एवम्‌ तम्बाकू सेवन से सम्बन्धित जानकारी दी गई तथा वहा पर उपस्थिति सभी एनसीसी के कैडेट्स को तम्बाकू सेवन न करने के प्रति शपथ दिलवाई गई। जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के जिला सलाहकार मुदस्सर अली द्वारा धुम्रपान/ तम्बाकू सेवन से होने वाली हानियो /रोगो के बारे में जानकारी दी गई व सेकिन्ड हेन्ड स्मोक से होने वाली हानियों के बारे में बताया गया व युवओं में बढती नशे की आदत को लेकर चर्चा की गई एवम्‌ नशो से दूर रहने के उपाय व सम्बन्धित जानकारी दी गई। 



इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग का नारकोटिक्स सेल, 83 यूपी बीएन एनसीसी कमांड ऑफिसर कर्नल सी. एस. कपकोटी व बीएचएस इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार शर्मा के द्वारा कार्यक्रम में एनसीसी के कैडेट्स को सभी प्रकार के नशो से सम्बन्धित जानकारी दी गई व एनसीसी के कैडेट्स द्वारा भी नाटकीय कला के माध्यम से नाशा व तम्बाकू सेवन के प्रति जागरूकता हेतु नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से एसीएमओ डा. सत्य प्रकाश, जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ से सुश्री बुशरा अंसारी( काऊन्सलर) श्रीमति कविता कुमारी (सोशल वर्कर), प्रतीक क्लाईव(डीईओ) जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम से देवेन्द्र सिह, श्रीमति अंशिका सिंह, पंकज, एनसीडी सेल से लोहित भारती उपस्थित रहे।