शनिवार को जैन कॉलेज रोड पर चला निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान


सहारनपुर। प्रशासन व नगर निगम द्वारा शहर को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए संयुक्त रुप से चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान शनिवार को जैन डिग्री कॉलेज रोड पर चलाया गया। इस दौरान सड़क पर फैला कर रखा गया करीब 20 दुकानदारों का सामान जब्त कर लिया गया और टैªक्टर ट्राली में डालकर निगम ले जाया गया।



प्रदेश शासन की मंशा के अनुरुप शनिवार को निगम व प्रशासन के अधिकारी जेसीबी लेकर जैन कॉलेज रोड पहुंचे तो दुकानदारों में अफरा तफरी मच गयी। कुछ दुकानदारों ने आनन फानन में अपना सामान समेट कर दुकानों के भीतर डाल लिया। कर अधीक्षक विनय शर्मा ने बताया कि करीब बीस दुकानदारों के होर्डिंग-बोर्ड आदि सामान जब्त कर निगम में जमा कर लिये गए है। सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गयी है कि यदि सड़क पर सामान पाया गया तो सामान जब्त करने के अलावा भारी जुर्माना भी किया जायेगा।



कार्रवाई के दौरान कर अधीक्षक विनय शर्मा, राजस्व निरीक्षक विकास, प्रवर्तन दल से हेमराज, पवन, जगपाल, प्रवीण व रणदीप आदि शामिल रहे।