रामपुर मनिहारान में तम्बाकू निषेध माह के अन्तर्गत किया गया आयोजन
सहारनपुर। जिला अधिकारी अखिलेश सिंह के निर्देशानुसार जनपद में “विश्व तम्बाकू निषेध माह अभियान” के अवसर पर तम्बाकू नियंत्रण हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजिव मांगलिक व जिला तम्बाकू नियत्रंण कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रीमति शिवांका गौड़ द्वारा निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार जनपद सहारनपुर के ब्लॉक रामपुर मनिहारन के हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल में एक दिवसीय जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की काउन्सलर बुशरा अंसारी द्वारा धुम्रपान, तम्बाकू सेवन से होने वाली हानियो एवं रोगो के बारे में जानकारी दी गई। सेकिन्ड हेन्ड स्मोक से होने वाली हानियों के बारे में बताया गया एवम् धुम्रपान या तम्बाकू सेवन से जुड़ी जीवनशैली में रोगो के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को तम्बाकू सेवन की आदत छोडवाने हेतु तम्बाकू उन्मुलन सेवाओं से सम्बन्धित जानकारी दी गई एवम् विद्यार्थियों को समाज में तम्बाकू के दुष्प्रभावों की जागरूकता करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम में हिलेरी क्लिनटन नर्सिंग स्कूल के प्रधानाचार्य सनीश वी.एम., मेनेजर श्रीमति राजकमल सक्सैना, बीपीएम आदेश पवार जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ से सुश्री बुशरा अंसारी (काउन्सलर) व श्रीमति कविता कुमारी (सोशल वर्कर) उपस्थित रहे।