रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं : नगर आयुक्त

 

- केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ने ब्लड डोनेशन कैम्प

- सीनियर पार्षद मंसूर बदर एवं आदेश धारिया की रक्तदान की अपील

सहारनपुर। बी डी बाजोरिया हॉस्पिटल ब्लड बैंक में केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन  द्वारा रक्दान कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 50 यूनिट से ज़्यादा रक्तदान मिला। कैम्प का उद्घाटन नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने किया। इस मौके पर नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम के सभी कर्मचारियों का ब्लड डाटा इकट्ठा किया जा रहा है सभी सफाई कर्मचारी/सफाई नायक/सभी अधिकारियों/कर्मचारियों का ब्लड डाटा इसलिए इकठ्ठा किया जा रहा है कि नगर और आस पास उत्तराखंड तक भी किसी को भी ब्लड की ज़रूरत होगी नगर निगम सहारानपुर उसको मुहैया करवाएगा इस मौके पर उन्होंने केनरा बैंक की इस मुहिम की तारीफ करते हुए कहा कि बैंक अपनी सेवा तो दे ही रहा है लेकिन इस पुण्य काम मे भी हाथ बढ़ा रहा है।



 ब्लड बैंक इंचार्ज डॉक्टर सोनी ने नगर आयुक्त से प्लेटलेट मशीन की मांग की तो नगर आयुक्त ने विश्वास दिलाया कि जल्द ही यह काम भी पूरा होगा। बैंक एसोसिएशन के क्षेत्रीय अध्यक्ष आदेश धारिया और सीनियर पार्षद मन्सूर बदर ने लोगो से अपील की की इस महादान में लोगो को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए और लोगो को रक्तदान के लिए जागरूक करना चाहिए।

 इस मौके पर बैंक यूनियन के जिला सचिव तुषार जैन, अमित बंसल, अर्पित जैन मौजूद रहे रक्तदान करने वाले अंकुश सिसोदिया, अमित, रजत, मयंक, अजय आदि ने रक्तदान किया।