विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर पुलिस लाईन में कार्यशाला आयोजित

 

सहारनपुर। जिला अधिकारी अखिलेश सिंह के निर्देशानुसार 31 मई 2022 को ”विश्व तम्बाकू निषेध दिवस” मनाये जाने के क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजीव मांगलिक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा पुलिस लाईन में एक कार्यशाला / गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला तंबाकू नियन्त्रण प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी श्रीमति शिवांका गौड़ द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस के संबंध मे तंबाकू से होने वाले शारीरिक एवम प्रर्यावरण को होना वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। 



जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के सलाहकार मुदस्सर अली द्वारा धुम्रपान/तम्बाकूं सेवन से होने वाली हानियो / रोगो के बारे में आडियो विजुअल के माध्यम सें जानकारी दी। सेकिन्ड हेन्ड स्मोक से होने वाली हानियों के बारे में बताया गया एवम्‌ धुम्रपान / तम्बाकू सेवन से जूडे जीवनशैली रोगो के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की काउन्सलर सुश्री बुशरा अंसारी द्वारा कार्यशाला में उपस्थित पुलिस विभाग के अधिकारी / कर्मचारी को तम्बाकू उन्मुलन सेवाओं से सम्बन्धित जानकारी दी गई कार्यशाला में जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ से श्रीमति कविता कुमारी (सोशल वर्कर), प्रतीक क्लाईव(डीईओ) एनसीडी सेल से लोहित भारती (एफएलसी), चेतन मदान(डीईओ), पंकज(सीआरए) व एनसीडी क्लिनिक से सुश्री सल्तनत खान(स्टाफ नर्स) उपस्थित रहे।