- जिला प्रशासन के माध्यम से भाजपा के खिलाफ दिया ज्ञापन
जिलाध्यक्ष अर्जुन पंडित ने दी आंदोलन की चेतावनी
सहारनपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में लगे उत्तर प्रदेश सरकार के होर्डिंग के खिलाफ समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी ने जिलाध्यक्ष अर्जुन पंडित के नेतृत्व में जिला निर्वाचन अधिकारी के लिए एसडीएम संगीता राघव के माध्यम से चुनाव आयोग को ज्ञापन भेजकर आपत्ति जताई है।
मिली जानकारी के अनुसार कलेक्ट्रेट परिसर में लगे होर्डिंग पर पूर्व की सपा सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार दर्शाया गया है जिसमें एक समाजवादी नेता के समक्ष कथित रूप से किसी अधिकारी तथा एक अन्य में लेनदेन होते दर्शाया गया है।
इस विज्ञापन पर तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष अर्जुन पंडित ने कहा कि समाजवादी पार्टी के साथ साथ अधिकारियों और व्यापारी अथवा ठेकेदारों को भी विज्ञापन में आपत्तिजनक रूप से भ्रष्ट दिखाया गया है जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने चुनाव आयुक्त से विज्ञापन को हटाकर भाजपा के खिलाफ कार्यवाही करने का आग्रह किया है तथा कार्यवाही न होने पर आंदोलन के लिए भी चेताया है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अर्जुन पंडित के अलावा जिला महासचिव नवाब अली, उपाध्यक्ष सचिन शर्मा, कोषाध्यक्ष मोहित त्यागी, सचिव नितिन संभालकी, इरशाद सलमानी, सोनू, नितिन, आसिफ आदि मौजूद रहे।