ग्राम बेलडा जुनारदार में आयोजित हुआ चिकित्सा शिविर




तस्कीर आलम के प्रयासों से डॉ. केतन आंनद ने किया मरीजों का निशुल्क चेकअप


170 मरीजों की स्वास्थ्य जांच और निशुल्क दवाएं भी की गई वितरित


सहारनपुर। जनपद के टपरी नागल रोड पर स्थित गांव बेलडा जुनारदार निवासी तस्कीर आलम के प्रयासों से शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. केतन आंनद ने निशुल्क चिकत्सा शिविर का आयोजन किया।



प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान डॉ. केतन आंनद अपने स्टाफ के साथ मौजूद रहे और मुस्तफा प्रधान की बैठक पर आयोजित इस शिविर में करीब 170 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य चेकअप किया गया साथ ही साथ दवाइयों का भी निशुल्क वितरण किया गया।