सहारनपुर। भारी पड़ रही बारिश के बावजूद पार्षद मंसूर बदर के अथक और सराहनीय प्रयासों के चलते 15 वर्ष और इससे ऊपर 18 वर्ष तक के किशोरों का टीकाकरण कराया गया।
सराय हिसामुद्दीन और गणपत सराय में बहार ज़ुबैरी की बैठक में जिला अस्पताल की ANM आशा,और आंगनवाड़ियों और पार्षद मन्सूर बदर के सहयोग से भारी बारिश के बीच मे भी सैकड़ो बच्चो को 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चो का वैक्सीनेशन करवाया गया पार्षद मन्सूर बदर ने इलाके के धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर से एलान करा परिजनों को जागरूक किया।
पार्षद मन्सूर बदर ने कहा कि टिकाकरण ही करोना से बचाव का उपाय है इसलिए शत प्रतिशत टिकाकरण कराना है इसके लिए उन्होंने आगनवाड़ी कार्यक्रतियो ,आशाओं का और इलाके के लोगो का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर ANM सीमा पँवार, शबीना ,संदीपा,अल्पना सैनी, लक्ष्मी,रिहाना,फरजाना,शहाना,शबाना,और इलाके के बहार ज़ुबैरी,इमरान अंसारी,बिलाल अंसारी,सोनू ज़ैदी,पप्पू भाई, नानू चोधरी,नय्यर,हादी,डॉक्टर पप्पू,सुहैल,अब्दुल गफ्फार,मामू खलीक,नेता असलूब मौजूद रहे!