योजना उड़ान का दूसरा दिन:
यूनिसेफ ने आयोजित किया कैंप
सहारनपुर। उड़ान यूपी कार्यक्रम के दूसरे दिन का आयोजन मोजमपुरा सहारनपुर में यूनिसेफ द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राची उपाध्याय (विज्ञान फाउंडेशन) ने किया। प्राची उपाध्याय ने बताया उड़ान कार्यक्रम का उद्देश्य मलिन बस्तियों की महिलाओं व परिवारों में स्वच्छता, पोषण, पर्यावरण, स्वास्थय, शिक्षा आदि का प्रसार कर उनका सामाजिक व आर्थिक जीवन स्तर ऊंचा उठाना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनके कल्याण के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कराना है। उन्होंने कहा कि हमारा आपका दायित्व है कि हम आप उन योजनाओं को जाने और उनका लाभ उठाएं। मुख्य अतिथि पार्षद सुशील सोनकर ने बस्ती के लोगों का मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम में PNB बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक धर्मपाल सिंह और एलडीएम ऑफिस से वित्तीय साक्षरता सलाहकार सैयद शान हुसैन ने महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन अंकुर चौधरी ( विज्ञान फाउंडेशन) ने किया कार्यक्रम में डॉक्टर शशी माला, बीएमसी कुमुद शर्मा और मनोहर आईटीसी आईसीडीएस का सहयोग रहा।