-अनेक मलिन बस्तियों का विकास तथा शहर के अनेक क्षेत्रों में होगा भूमिगत विद्युतीकरण
सहारनपुर। स्मार्ट सिटी के सीईओ व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि स्मार्ट सिटी की योजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। यह परियोजनाएं पूरी होकर जब सामने आयेंगी तो शहर के लोग अपने सहारनपुर वासी होने पर गर्व महसूस करेंगे। स्मार्ट सिटी में पार्किंग व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था तथा मलिन बस्तियों के विकास की कार्ययोजनाएं बनायी गयी है जिनमें से अनेक परियोजनाओं पर कार्य शुरु हो गया है और कुछ परियोजनाओं पर जल्दी शुरु होने वाला है।
स्मार्ट सिटी सीईओ व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि निगम परिसर में निर्मित आईसीसीसी कमांड कंट्रोल सेंटर से यातायात नियंत्रित करने के अलावा शहर में लगाये जा रहे करीब 900 कैमरों के जरिये निगरानी का काम भी किया जायेगा। कूडे़-कचरे के उठान सहित अनेक स्मार्ट व्यवस्थाओं में ये सेंटर सहायक होगा। एबीडी एरिया के वार्डो में सीवर लाइन को दुरुस्त करने के अलावा पार्को का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। एबीडी एरिया की मलिन बस्तियों वार्ड 22 मलिन बस्ती मातागढ, वार्ड 23 मलिन बस्ती किशनपुरा, वार्ड 7 मलिन बस्ती रामचंद्रपुरी तथा इसी वार्ड में मलिन बस्ती पुराना कमेला क्षेत्र का विकास किया जायेगा।
ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए चार लेन चतरा पुल का निर्माण हो चुका है। चार लेन सब्जी मंडी पुल तथा दो लेन के दालमंडी पुल का निर्माण कार्य भी जल्दी ही शुरु कर दिया जायेगा। खत्ताखेड़ी में वुडन प्लाजा का निर्माण, जुबली पार्क में मल्टीलेवल कार पार्किंग निर्माण के अलावा जनमंच में मल्टीलेवल कार पार्किंग बनाया जाना भी प्रस्तावित है। शहर के अनेक मार्गो का स्मार्ट रोड के रुप में निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया है। स्टेशन चौक से कचहरी पुल तक मार्ग पर भूमिगत विद्युतीकरण और मार्ग का विकास भी किया जायेगा। जनमंच के निकट एक हेल्थकेयर सेंटर का निर्माण, दिल्ली रोड पर सहारनपुर के प्रवेश द्वार तथा राकेश सिनेमा और सपना सिनेमा के बीच पुल के निर्माण के साथ ही पांवधोई व ढमोला किनारे एक सड़क का निर्माण कर देहरादून रोड-अंबाला रोड से इस सड़क को जोड़ा जायेगा, जिससे पुल जोगियान और घंटाघर पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त मेला गुघाल क्षेत्र में आर सी सी सड़क का निर्माण कर क्षेत्र का विकास तथा मेला गुघाल व कारगिल गेट क्षेत्र में अंडर ग्राउंड केबलिंग का कार्य कराया जायेगा। आली की चुंगी, मंडी समिति चिलकाना रोड, खत्ता खेड़ी गोल कोठी, भगत सिंह चौक पुल खुमरान, चौकी सराय, किशनपुरा श्रीराम चौक, अरबी मदरसा तिराहा, मातागढ़ पुलिया, जैन बाग, अब्दुल हमीद चौक 62 फुटा रोड का भी भूमिगत विद्युतीकरण कराने की योजना है। शहर के विभिन्न पार्को व शहर के अनेक मौहल्लों में सोलर हाई मास्ट लाईट लगायी जायेगी।
ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि स्मार्ट ई लायब्रेरी, स्मार्ट स्कूल और क्लास रुम, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए उपकरणों की खरीद, पार्काे में जैविद खाद बनाने आदि का कार्य निरंतर तेजी से चल रहा है। खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए डा. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम का भी विकास किया जा रहा है। स्टेडियम में बहुउद्देशीय हाल, ताईकवांडो व जूडों हाल, स्मार्ट जिम, ओपन जिम के निर्माण तथा स्टेडियम गेट के निर्माण के साथ ही अन्य कई परियोजनाओं पर कार्य शुरु कर दिया गया है।