गाड़ा एजुकेशनल सोसायटी ने लगाया फ्री मेडिकल कैंप




- संस्था के संस्थापक स्व. बाबू उबैद उर रहमान एडवोकेट की याद किया गया आयोजन


सहारनपुर। निशुल्क मेडिकल कैंप लगाकर जरूरतमंद गरीब लोगों का ब्लड प्रेशर, शूगर इत्यादि की जांच की गई तथा निशुल्क दवाओं का वितरण कराया गया।



स्थानीय बेहट रोड स्थित रसूलपुर में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. रविश अहमद एवं सहायक अध्यापक मोहम्मद अरशी के निवास पर एक निशुल्क कैंप का आयोजन कर गरीब जरूरतमंद करीब 180 लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार नवाज़िश खान, वरिष्ठ सपा नेता मुस्तकीम अंसारी, अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. अमर हक राणा, सोसायटी फॉर ब्राइट फ्यूचर के उत्तराखंड कन्वीनर वसीम अहमद तथा डॉ. तालिब हुसैन ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम में आज़ाद समाज पार्टी के युवा नेता मेहरबान अहमद, एसबीएफ के जिला प्रभारी एवं नागरिक सुरक्षा कोर के परवेज़ अहमद, मौलाना शाहवेज मजाहिरी, डॉ. वसीम अहमद, डॉ. शमीम अहमद, डॉ. तौसीफ अली, अजहर मलिक, डॉ. असजद, काज़ी कमाल पाशा, दानिश, तंजीम आदि मौजूद रहे।



आयोजक वरिष्ठ पत्रकार डॉ. रविश अहमद ने बताया कि संस्था के संस्थापक उनके वालिद मरहूम बाबू उबैद उर रहमान एडवोकेट की याद में यह फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है, और इसी संस्था के माध्यम से भविष्य में भी जनहित में निशुल्क सेवा के विभिन्न कार्य लगातार किए जाना उनका उद्देश्य है।