बीमार आरक्षी की मदद के लिए आगे आए आईपीएस आकाश तोमर

 


आईपीएस आकाश तोमर एक्सिडेंट से बीमार लाचार हुए सिपाही के लिये बने मसीहा पेश की मानवता की मिसाल

✍️रिपोर्ट : सुभाष कश्यप

सहारनपुर। 

ड्यूटी के दौरान हादसे का शिकार हुए सिपाही की मदद के लिए आईपीएस आकाश तोमर आगे आए हैं उन्होंने पीड़ित सिपाही की मदद का ज़िम्मा अपने कंधों पर उठाया है और इस मुहिम को अंजाम तक पहुंचाने की कवायद भी शुरू कर दी है। सहारनपुर एसएसपी आकाश तोमर की इस मानवता भरी पहल की सराहना की जानी चाहिए जहां उन्होंने यह संदेश स्पष्ट कर दिया है कि डिपार्टमेंट का अंतिम पायदान तक का कर्मी भी उनके परिवार का हिस्सा है जिसे वह कैसी भी परिस्थितियों में अकेला छोड़ने वाले नहीं हैं बल्कि परिवार के मुखिया होने की अपनी ज़िम्मेदारी को निभाना बखूबी जानते हैं।



मिली जानकारी के अनुसार सहारनपुर पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी टीमली का ड्यूटी के दौरान एक्सीडेंट होने के कारण सोचने समझने, बोलने, चलने की शक्ति खत्म हो गई है, जिसके चलते परिवार बहुत खराब हालत से गुजर रहा था। बीमार आरक्षी की मदद के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर आगे आए हैं।

सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि उनके द्वारा मदद के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है और हम सहारनपुर पुलिस की ओर से भी योगदान दे रहे हैं।