- विभिन्न श्रेणियों में सम्पन्न कराई गई प्रतियोगिताएं
सहारनपुर। स्थानीय बीडी बाजोरिया इंटर कालेज में चल रहे 83 यूपी एनसीसी बटालियन के प्रशिक्षण शिविर में आज तीसरे दिन व्यायाम के अलावा कैडेट्स को विषम परिस्थितियों से निपटने (आग लगने), शस्त्र ड्रिल के साथ साथ हथियार चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया, इसके अलावा एनसीसी के बी एवं सी सर्टिफिकेट की तैयारी स्वरूप लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया।
83 यूपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सी एस कपकोटी के नेतृत्व में चल रहे सीएटीसी 260 कैंप में प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे कैडेट्स में कई श्रेणियां बनाकर दौड़ क्रमशः 100, 200, 400 एवं 1600 मीटर एवं पुश अप आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया जिसमे गर्ल्स एवं ब्वॉयज दोनों श्रेणियों में प्रतिभाग करते हुए कैडेट्स ने अपनी प्रतिभा दिखाई। वहीं फायर सर्विस उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से कॉन्स्टेबल ऋषभ पंवार ने अतिथि लेक्चरर के रूप में कैडेट्स को आग लगने पर नियंत्रण पाने के विषय में सिखाया।
इसके अलावा कैडेट्स को एनसीसी के बी एवं सी सर्टिफिकेट के लिए तैयारी कराते हुए लिखित परीक्षा का आयोजन भी किया गया।
कमान अधिकारी लेे. कर्नल सी एस कपकोटी द्वारा फायर सर्विस ऑफिसर को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर मेजर एस के त्यागी, मेजर सुधीर चौंदियान, लेफ्टिनेंट मनीष जायसवाल, सूबेदार मेजर मोहिंदर, जी सी आई भावना खत्री, सूबेदार लोक प्रसाद गुरंग, बीएचएम राजेन्द्र कुमार, कर्मवीर सिंह, सीएचएम जगदीप सिंह, सीएचएम दलबीर सिंह, एच ए वी जतिन राणा, एच ए वी अजय राणा, मनीष त्रिपाठी, अमर त्यागी, सुशील वर्मा, महकार सिंह, राजेन्द्र रावत, सचिन आदि उपस्थित रहे।